छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से, मुख्यमंत्री साय ने कहा- विपक्ष के हमलों से निपटने को तैयार है सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों और हमलों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रायगढ़ दौरे पर रवाना होने से पहले बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हर साल की तरह इस बार भी रायगढ़ में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की और प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,

“रायगढ़ ने मुझे सांसद बनाया, इसलिए मैं हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वहां जाता हूं।”

रेडी टू ईट कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री केवल गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में ही नहीं, बल्कि रायगढ़ में आयोजित रेडी टू ईट (Ready to Eat) योजना के अनुबंध पत्र वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह योजना राज्य सरकार की पोषण और महिला सशक्तिकरण योजना का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को रेडी टू ईट फूड उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author