Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नक्सलियों से अब कोई अपील नहीं – अबूझमाड़ में चल रहे एंटी-नक्सल अभियान पर CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान

रायपुर। अबूझमाड़ के जंगलों में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों को लेकर सख्त संदेश दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “हमने शुरू से सरेंडर की अपील की थी, अब इसकी कोई आवश्यकता नहीं।” मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमाओं पर माओवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षाबल निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं।

जवानों के साहस को सलाम
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि बीते तीन दिनों से जारी ऑपरेशन में जवानों ने अद्वितीय साहस दिखाया है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन पूरा होने के बाद सटीक आंकड़े सामने आएंगे, लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार 26 नक्सली मारे जा चुके हैं और कई बड़े कमांडर अब भी घेरे में हैं।

बसवराजू की मौत और ऑपरेशन की सफलता
सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन में माओवादियों का टॉप लीडर और 1 करोड़ का इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी मारा गया है। यह मुठभेड़ नक्सलियों के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि बसवराजू माओवादी संगठन की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और नक्सल गतिविधियों का प्रमुख रणनीतिकार भी।

कर्रेगुट्टा का ऑपरेशन बना मिसाल
इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी में 21 अप्रैल से 11 मई तक ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट चलाया गया था। इस अभियान में 31 नक्सली मारे गए, 214 माओवादी बंकर नष्ट किए गए और 450 IED बरामद हुए थे। इस दौरान कोबरा और डीआरजी के 18 जवान घायल भी हुए थे, लेकिन ऑपरेशन सफल रहा।

नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ का मिशन तेज़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प के तहत इन ऑपरेशनों को अंजाम दिया जा रहा है। लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशनों और बढ़ते दबाव के कारण कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं।

Exit mobile version