छत्तीसगढ़ की पहली ऐतिहासिक फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालक दास” को सीएम ने किया टैक्स फ्री

छत्तीसगढ़ में अब तक अधिकतर फिल्में प्रेम और हास्य पर आधारित रही हैं, लेकिन रायपुर की सतनामी फिल्म प्रोडक्शन ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालक दास” बनाई है। फिल्म को राज्य में शानदार सराहना मिल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबुजा मॉल के सिनेमाघर में इस फिल्म का अवलोकन करते हुए घोषणा की कि इसे छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रेरणादायी गाथा का आनंद ले सकें और अपनी इतिहास व विरासत से जुड़ सकें।

फिल्म गुरु घासीदास के द्वितीय सुपुत्र और महान प्रतापी राजा वीर बलिदानी गुरु बालकदास के जीवन, दर्शन और शौर्य पर आधारित है। इसमें उनके बचपन से लेकर बलिदान तक के सभी महत्वपूर्ण प्रसंग दिखाए गए हैं। फिल्म में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह और गुरु बालकदास की मित्रता को भी दिखाया गया है, जिसने समाज के लोगों में हक, अधिकार और स्वाभिमान की भावना जगाने में योगदान दिया।

फिल्म के निर्देशक अमीर पति और संवादकार किस कुर्रे हैं। फिल्म बनाने में लगभग तीन वर्ष लगे, जिसकी शूटिंग भण्डारपुरी, नया रायपुर, न्यू राजेंद्र नगर, अमलेश्वर, ओडिशा और हैदराबाद में की गई।

फिल्म में कुल चार गाने हैं, जिनके गीतकार धन्नु पवन महानंद हैं और गायक अनुराग शर्मा, सुनील सोनी, कंचन जोशी और डॉ. देवेश डहरिया हैं। प्रमुख भूमिकाओं में ओम त्रिपाठी (गुरु बालकदास), मंत्री गुरु खुशवंत साहेब (गुरु आगरदास), पूर्व मंत्री अमरजीत भगत (शहीद वीर नारायण सिंह) और पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया (पंडित सूत्रधार) हैं।

You May Also Like

More From Author