Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल कॉलेज, 1077 करोड़ की मंजूरी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। राज्य में तीन नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण के लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग को 1077 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया।

नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण

राज्य सरकार ने जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और मनेंद्रगढ़ में नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना की घोषणा की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज के लिए 357.25 करोड़ रूपए, कबीरधाम मेडिकल कॉलेज के लिए 357.25 करोड़ रूपए और मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 362.57 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

उद्देश्य और लाभ

यह स्वीकृति इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण और विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई है। नए कॉलेजों से न केवल राज्य में चिकित्सा शिक्षा का विस्तार होगा, बल्कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार की उम्मीद है।

Exit mobile version