रायपुर। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही USAID को बंद करने का निर्णय लिया गया, जिससे अमेरिकी करदाताओं के पैसे के उपयोग को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। अब इस विवाद का संबंध छत्तीसगढ़ से भी जुड़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आरोप लगाया है कि राज्य के कुछ एनजीओ को USAID के जरिए मिली फंडिंग का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया गया।
CM विष्णु देव साय का बयान
एक राष्ट्रीय समाचार चैनल से बातचीत में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां हर व्यक्ति को अपनी इच्छा से किसी भी धर्म को मानने का अधिकार है। लेकिन जब अशिक्षा, गरीबी, चंगाई या लोक-परलोक के नाम पर किसी को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह बिल्कुल अनुचित है।
उन्होंने आगे कहा कि कई एजेंसियां हेल्थ और एजुकेशन के नाम पर विदेशों से पैसा प्राप्त करती हैं, लेकिन उसकी आड़ में लोगों को भ्रमित कर, प्रलोभन देकर और चंगाई के माध्यम से धर्मांतरण कराती हैं। यह पूरी तरह गलत है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए कि इन एनजीओ को जिस उद्देश्य से पैसा दिया गया, क्या उसका सही उपयोग किया जा रहा है या नहीं।
USAID फंडिंग से जुड़े इस विवाद ने छत्तीसगढ़ में नई बहस छेड़ दी है, और अब इस मामले में जांच की मांग उठने लगी है।