CM Sai oath ceremony: CM साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी…

रायपुर. CM Sai oath ceremony: आज 13 दिसंबर को शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए छत्तीसगढ़ के नै सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राज्य के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. यह आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा। समय सारिणी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 3:20 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानन्द हवाईअड्डे पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3:45 बजे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर साइंस कॉलेज मैदान हेलीपैड पहुंचेंगे और 3:55 बजे हेलीपैड से कार द्वारा साइंस कॉलेज मैदान कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

कार्यक्रम का मिनट टू मिनट:


CM Sai oath ceremony: शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 4:50 बजे साइंस कॉलेज परिसर से प्रस्थान करेंगे। कार के माध्यम से, शाम 4:55 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे, और शाम 5:20 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम 5:25 बजे प्रस्थान करेंगे। रायपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए।

You May Also Like

More From Author