Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जशपुर दौरे पर सीएम साय, जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान में होंगे शामिल…

जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ के मुखिया आज जशपुर दौरे पर रहेंगे। जहां विकास खंड बागीचा और फरसाबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड, रायपुर से सुबह 9.50 बजे जशपुर के लिए रवाना होंगे और 11. 15 बजे स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान हेलीपेड बगीचा पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री 11.20 बजे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान’ (पीएम-जनमन) कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में पहुंच कर पीवीटीडी समुदाय के हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे।

इसके बाद सीएम वि. खं. फरसाबहार जाएंगे और 1.30 बजे अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम होगा। जिसमें वे लोगों से मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

Exit mobile version