Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सीएम विष्णु देव साय ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि “श्रद्धेय अटल जी हमारे राज्य के निर्माता हैं। छत्तीसगढ़ से उनका विशेष लगाव रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारे भौगोलिक क्षेत्र को नया राज्य बनाकर इतिहास रचा। वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।”उन्होंने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। कवि, पत्रकार और राजनेता के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की सशक्त छवि प्रस्तुत की।मुख्यमंत्री ने उनके प्रधानमंत्रित्व काल की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि ग्रामीण भारत की तस्वीर बदलने वाली कई योजनाएँ उनके नेतृत्व में शुरू हुईं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाना, किसानों को सहूलियत प्रदान करना और आदिवासी विभाग का गठन जैसे कदम ऐतिहासिक रहे।साय ने कहा कि अटल जी ऐसे नेता थे जिन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का स्नेह मिला। वे माँ भारती की प्रतिष्ठा और यश के लिए आजीवन समर्पित रहे। उनके साथ जुड़ी अनेक स्मृतियाँ मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार इस पूरे वर्ष को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मना रही है और इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में वर्षभर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version