UPSC 2024 में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों की सफलता पर CM साय ने दी बधाई, पूर्वा अग्रवाल को बताया राज्य का गौरव

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की यह सफलता न केवल उनके परिजनों के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी सम्मान की बात है।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संदेश में कहा –

“यह सफलता आपकी मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है। मुझे विश्वास है कि आप सभी युवा साथी ईमानदारी और तन्मयता से कार्य करते हुए जनता की सेवा करेंगे और देश व प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य युवाओं से भी अपील की कि वे इन सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लें और निरंतर प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें।

प्रदेश में खुशी का माहौल
UPSC 2024 में प्रदेश के कई अभ्यर्थियों की सफलता ने पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री की ओर से मिली बधाई के बाद चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों में उत्साह और खुशी का माहौल है।

You May Also Like

More From Author