सीएम साय आज लेंगे राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा, PM मोदी करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार, 24 अक्टूबर) को आगामी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे। राज्योत्सव का आयोजन इस बार 1 नवंबर से 5 नवंबर तक पाँच दिनों के लिए भव्य रूप से किया जा रहा है।
• उद्घाटन कार्यक्रम: प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार राज्योत्सव का शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने का कार्यक्रम है, जबकि समापन समारोह में उपराष्ट्रपति के शामिल होने की संभावना है।
• तैयारी का मुख्य बिंदु: मुख्यमंत्री साय आज मुख्य मंच, प्रदर्शनी स्थल, और पूरे परिसर की साज-सज्जा तथा सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
• सरकारी योजनाएं: इस आयोजन में विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए बड़े स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिसकी रूपरेखा भी बैठक में फाइनल की जाएगी।