जगदलपुर : लालबाग मैदान पहुंचे सीएम साय, फहराया तिरंगा

दंतेवाड़ा। सीएम विष्णुदेव साय फ़िलहाल जगदलपुर में है, और आज 75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम साय जगदलपुर के लालबाग मैदान पहुंचे। जहां 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। सीएम साय ने प्रदेशवासियों को देश के 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए बलिदान करने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा हर साल हम लोग 26 जनवरी को भारत के एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में स्थापित होने का पर्व मनाते हैं. यह दिन भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है, जो अनेकता में एकता लिए भारत देश को एक सूत्र में बांधता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पुरखों ने कड़ी मेहनत और पूरी जिम्मेदारी के साथ संविधान के रूप में सभी नागरिकों की गरिमा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हुए उनके लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय व समता की राह तैयार की, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया.

You May Also Like

More From Author