ईडी की कार्रवाई पर गरमाई सियासत: CM विष्णुदेव साय का कांग्रेस पर हमला, बोले- बोलने के लिए कुछ नहीं बचा

दुर्ग (छत्तीसगढ़): मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दुर्ग स्थित रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ईडी की कार्रवाई और कांग्रेस द्वारा की गई प्रेस वार्ता के जवाब में सीएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि “अब कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है।”

सियासी बयानबाजी तेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने विधानसभा, लोकसभा और फिर नगर निकाय चुनावों में पूरी तरह नकार दिया है। इसलिए अब वह केवल बेबुनियाद आरोपों और भ्रम फैलाने का काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि

“अगर जांच एजेंसियां गलत होतीं तो फिर आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज क्यों हो रही हैं? कांग्रेस को जांच एजेंसियों पर भरोसा रखना चाहिए।”

पृष्ठभूमि – ईडी की कार्रवाई और कांग्रेस का आरोप
दरअसल, ईडी ने हाल ही में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने जोरदार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि

“छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों को अडानी को सौंपने की तैयारी की जा रही है, और इसका विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।”

कांग्रेस ने यह भी कहा कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, विधायक देवेंद्र यादव और चैतन्य बघेल को इसी साजिश के तहत निशाना बनाया गया है।

पूर्व CM भूपेश बघेल पहुंचे ईडी कार्यालय
बेटे की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद आज ईडी कार्यालय पहुंचे और बेटे से मुलाकात की। उन्होंने इसे “राजनीतिक षड्यंत्र” करार देते हुए कहा कि सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सब कर रही है।

You May Also Like

More From Author