kite festival: रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मकर संक्रांति के अवसर पर रायपुर में पतंग उत्सव की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पतंग उड़ाई और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल चकरी पकड़े खड़े रहे। पुरखौती मुक्तांगन में शुरू हुए इस उत्सव में 12 राज्यों से पतंगबाज पहुंचे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ” उल्लास और उत्सव के नूतन रंग बिखेरता ‘पतंग उत्सव’ हमारी संस्कृति, हमारी परंपराओं में सदैव से रहा है हमारा विश्वास…आज मकर संक्रांति के अवसर पर नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में पतंग उत्सव का शुभारंभ किया। हमारी सनातन संस्कृति में पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “ये पतंग उत्सव हमें संदेश देता है कि हमें अपनी परंपराओं और संस्कारों की पतंग की डोर को टूटने नहीं देना है। आज मन आनंदित और प्रमुदित है कि आज दिन की शुरुआत भगवान श्रीराम के दर्शन के साथ हुई। उसके बाद पतंग उत्सव में शामिल होकर ऐसा लगा कि जैसे बचपन फिर से जीवंत हो उठा हो। इस शानदार पतंग उत्सव कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई।”