रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महादेव सट्टा एप मामले में कांग्रेस के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट समिट में शामिल होने के बाद रायपुर लौटे सीएम साय ने कहा कि महादेव एप को लेकर जांच जारी है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
बेंगलुरु समिट में 3700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
सीएम साय ने बताया कि बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट समिट सफल रहा, जिसमें उद्योग मंत्री और अधिकारियों की मौजूदगी में कई अहम समझौते हुए। उन्होंने कहा, “नई उद्योग नीति से निवेशकों का रुझान बढ़ा है और हमें 3700 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। ग्रीन एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में भी कंपनियों से सहमति बनी है।”
महादेव सट्टा एप पर सीएम साय का बयान
महादेव सट्टा एप मामले में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे की लत लगाकर उनकी जिंदगी बर्बाद की जा रही थी। इसी की जांच सीबीआई कर रही है। यह कार्रवाई किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए की जा रही है। इसमें भाजपा या कांग्रेस से किसी की करीबी मायने नहीं रखती। जिनका भी लिंक मिलेगा, उन पर कार्रवाई होगी।”
भूपेश बघेल के आरोपों पर प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की छापेमारी के बाद कांग्रेस ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है। इस पर पलटवार करते हुए सीएम साय ने कहा, “महादेव एप की जांच निष्पक्ष रूप से हो रही है। अगर कोई दोषी नहीं है, तो उसे डरने की जरूरत नहीं।”