दोहरे हत्याकांड में पीड़ित आरक्षक के परिवार को मिला संबल, मुख्यमंत्री ने दी 20 लाख की सहायता

रायपुर। सूरजपुर जिले में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए संवेदनशीलता दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब के परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आभार जताया है।

शासन की संवेदनशीलता का परिचायक: श्याम बिहारी जायसवाल

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा को मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा निर्णय बताया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिस तरह पीड़ित परिवार की तकलीफ को समझते हुए सहायता दी है, वह न केवल राहतदायक है बल्कि यह सरकार की संवेदनशीलता और जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक है।”

मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के सुशासन में राज्य सरकार हर समय अपने नागरिकों के साथ खड़ी रहती है, चाहे वह संकट की घड़ी हो या किसी परिवार की व्यक्तिगत पीड़ा।

न्याय और संवेदना की भावना को मिलेगा बल

श्याम बिहारी जायसवाल ने उम्मीद जताई कि इस आर्थिक सहायता से पीड़ित परिवार को नई आशा मिलेगी और समाज में न्याय एवं संवेदना की भावना और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यह पहल आने वाले समय में शासन और जनता के बीच विश्वास की डोर को और अधिक मजबूत बनाएगी।

You May Also Like

More From Author