Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विजयदशमी के पावन अवसर पर गुरु दर्शन मेले में शामिल होने के लिए बलौदाबाजार रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। सीएम साय ने कहा, “आज विजयदशमी का पर्व है, जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी को दशहरा की बहुत-बहुत बधाई। आज शस्त्रों की पूजा करने की परंपरा है, जिसे हमने भी निभाया। पुराने समय में भी राजा-महाराजा इस परंपरा का पालन करते थे।”
हरियाणा चुनाव में EVM पर कांग्रेस की शिकायत पर सीएम साय का तंज
हरियाणा में EVM को लेकर कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग में की गई शिकायत पर मुख्यमंत्री साय ने कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस का यह हर बार का रोना है। जब भी वे चुनाव हारते हैं, तो EVM को दोषी ठहराते हैं।” कांग्रेस ने हरियाणा चुनावों में EVM में धांधली का आरोप लगाते हुए आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर सीएम ने यह टिप्पणी की।