Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में यूनिटी रन का आयोजन, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Raipur : दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रायपुर में “यूनिटी फॉर रन” का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तेलीबांधा तालाब के पास से इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सद्भावना दौड़ मरीन ड्राइव से शुरू होकर गौरेया चौक पर संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया और एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर कई गणमान्य नेता और मंत्री मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, और गुरु खुशवंत साहेब ने भी इस आयोजन में शिरकत की।

Exit mobile version