Bilaspur Bus Accident : सीएम ने बच्ची की मौत पर जताया दु:ख, घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिए निर्देश

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर दु:ख प्रकट किया है.

सीएम साय ने ट्वीटर पर लिखा कि, बिलासपुर के पास बस पलटने से एक बच्ची के निधन और 30-35 यात्रियों के घायल होने की दुःखद खबर आ रही है. घायलों को सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने आगे लिखा कि घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की उचित व्यवस्था करने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

बता दें, बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान ओवर ब्रिज के पास बिलासपुर से मस्तूरी जा रही 50 से अधिक लोगों से भरी बस के सामने एक बाइक सवार आ गया. उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इसके बाद पलट गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा भी टूटकर गिर गया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

हादसे में कई यात्रियों के सिर, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई है. इसके अलावा एक बच्ची की मौत हो गई है. वहीं 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर तोरवा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

You May Also Like

More From Author