रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में “बस्तर ओलंपिक 2024” के लोगो (प्रतीक चिन्ह) और मस्कट (शुभंकर) का अनावरण किया. बस्तर ओलंपिक के लोगो में बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक दिख रही है. वहीं इस ओलंपिक के मस्कट (शुभंकर) के रूप में पहाड़ी मैना और वन भैंसा को चुना गया है, जो वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है.
इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा बैठक में मौजूद रहे.