Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CM विष्णु देव साय ने Ghibli के जरिए पीएम मोदी का किया स्वागत, छत्तीसगढ़ को मिलेगी करोड़ों की सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी सोशल मीडिया पर छाए Ghibli के आकर्षण से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने Ghibli के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर आत्मीय स्वागत किया।

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं। वे आज बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां प्रदेश को 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे।

छत्तीसगढ़ को मिलेगा बुनियादी ढांचे का तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से राज्य को आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास की नई दिशा मिलेगी। इन परियोजनाओं के तहत बिजली, रेल, सड़क, गैस और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिससे न केवल कनेक्टिविटी सुधरेगी, बल्कि औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version