Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

CM Vishnu Dev Sai ने स्वर्गीय नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर की श्रद्धांजलि अर्पित

CM Vishnu Dev Sa

CM Vishnu Dev Sa

CM Vishnu Dev Sai ने आज राजधानी रायपुर स्थित पाटन सदन पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता स्वर्गीय नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

CM Vishnu Dev Sai ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल एवं उनके परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक किरण सिंहदेव ने भी स्वर्गीय नंदकुमार बघेल को श्रद्धांजलि दी।

कल सुबह हुआ निधन:

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद लाल बघेल का 90 वर्ष की उम्र में 8 जनवरी के दिन सुबह 6:05AM पर निधन हो गया। बता दें कि नंद कुमार बघेल पिछले 3 माह से राजधानी रायपुर के श्री बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती थे।

तो वहीं बाला जी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपक जायसवाल का कहना है कि भूपेश बघेल के पिता लंबे समय से अस्वस्थ थे और काफी कमजोर भी हो गए थे। उन्होंने 8 जनवरी को आखिरी सांसें ली। इस बात की जानकारी पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर के दी।

Exit mobile version