दुर्ग: आज हुए एक हादसे में बाल-बाल बचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय। दुर्ग के मठपारा में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जब सर्किट हाउस लौट रहे थे, तभी जिला चिकित्सालय के सामने उनके काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क पर अचानक एक गाय आ गई। काफिले के पीछे चल रही गाड़ियों के ड्राइवरों ने गाय को बचाने की कोशिश में अपनी गाड़ियां रोकी, जिससे दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
घटना के समय वाहनों की गति कम होने के कारण बड़ी अनहोनी टल गई। मुख्यमंत्री का वाहन पूरी तरह सुरक्षित रहा और वे बिना किसी रुकावट के सर्किट हाउस पहुंच गए। हालांकि, काफिले की एक गाड़ी हादसे में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।