कांकेर के मांदरी गांव पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर विकास कार्यों की दी सौगात

कांकेर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम के तहत कांकेर जिले के ग्राम मांदरी पहुंचे। रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा मांदरी पहुंचे मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सचिव डॉ. बसवराजू एस. भी मौजूद रहे।

गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद वे सीधे चौपाल स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने चारपाई में बैठकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गांव को कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात दी।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं:

  • मांदरी हाई स्कूल में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति।
  • आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए 5 लाख रुपये की बाउंड्रीवाल निर्माण राशि।
  • साल्हेभांट गांव में 600 मीटर सीसी सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये
  • झुरा नाला से सिंचाई सुविधा के लिए 3.50 करोड़ रुपये की लागत से लाइन विस्तार की मंजूरी।

इस अवसर पर कांकेर विधायक आशा नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नूरेटी, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, कांकेर कलेक्टर निलेश क्षीरसागर सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author