CM Vishnudev Sai ने 300 मीट्रिक टन चावल किया अयोध्या के लिए रवाना, जानें पूरा डिटेल्स…

CM Vishnudev Sai News: अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सीएम विष्णु देव साय ने श्री राम मंदिर परिसर से चावल से भरे 300 मीट्रिक 11 ट्रकों को अयोध्या के लिए रवाना किया है. इस अवसर में रायपुर संसद सुनील सोनी, मंत्री दयाल दास बघेल, इसके साथ ही मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता उपस्थित रहे.

मोतीचूर के लड्डूओं से सीएम साय को तौला गया:


CM Vishnudev Sai News: बता दें की सीएम साय को इससे पहले मोतीचूर के लड्डूओं से तौला गया, जिसके बाद सीएम ने भगवा ध्वज दिखाकर चावल से भरे ट्रकों को रवाना किया गया है. जिसे अयोध्या में होने वाले समारोह के महाभंडारे में परोसा जाएगा.आपको बता दें, कि अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर का भव्य उद्घाटन होना है. साथ ही इस मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसकी तैयारी बड़े ही जोर – शोर से किया जा रहा है. इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश भर से आए हुए, लाखों श्रद्धालु के लिए महाभंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author