CM Sai meeting: प्रदेश में इस समय पेट्रोल डीजल की किल्लत चल रही है, जिसके चलते पेट्रोल पंप में लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने हिट एंड रन कानून मामले में जारी हड़ताल के बीच विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली जिसमें मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के लिए बैठक:
CM Sai meeting: सीएम ने सभी अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति बनाये रखने दिए निर्देश दिए और आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होने की बात कही. सीएम ने ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. ज़िले में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में भी रखने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने कहा कि ज़िले में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में नहीं हुई तो ऐसी स्थिति में सीधे कलेक्टर-एसपी की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी, भ्रामक जानकारी न फैलने पाए और जनता तक सही जानकारी पहुँचे अफ़वाह फैलाने वाले तत्वों पर कार्रवाही करने की भी निर्देश दिए.