राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित कर रहे है | जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा |
योगी आदित्यनाथ बोले- छत्तीसगढ़ हमारे आराध्य श्रीराम का ननिहाल है, माता कौशल्या का मायका है, आयोध्या में 500 साल बाद राम लला के आगमन पर सबसे ज्यादा खुशी छत्तीसगढ़ वालों को है, छत्तीसगढ़ में सरकारों ने प्रदेश की छवि को गलत ढंग से प्रस्तुत किया होगा, लेकिन मोदी की केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का हमेशा ध्यान रखा है|
योगी बोले- आयोध्या से पहले छत्तीसगढ़ में राम मंदिर का निर्माण हुआ है, यह हमारा सौभाग्य है, मोदी जी के कारण राम मंदिर बना है, कांग्रेस के लोग तो कहते थे राम हैं ही नहीं, गांधी जी के भी आखिरी शब्द है राम थे, राम के नाम पर कांग्रेस ने हमेशा राजनीति की है, जिन पर महादेव एप, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला का आरोप है एफआईआर दर्ज की गई है, वे चुनाव लड़ रहे हैं, मोदी की सरकार में घोटालेबाजों की नहीं चलेगी।
कांग्रेस की सरकार ने गोबर में भी घोटाला कर डाला, गौ माता की तस्करी की जा रही थी, अपराध बढ़ रहे थे, भुनेश्वर साहू के साथ जो घटना घटी उसके पिता ईश्वर साहू को विधायक बनाकर एक सच्ची श्रद्दांजलि भाजपा ने दी है, भुनेश्वर साहू ने कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ खड़े होने का साहस किया था, कांग्रेस आतंकवाद का नाम है, कांग्रेस नक्सलवाद का नाम है, जिस उम्र में बच्चों के हाथ में किताब और पेन होना चाहिए उनके हाथों में कांग्रेस ने हथियार पकड़ा दिए।
योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस की सरकार में गरीब भूखे मरता था, महिलाओं के सामने सुरक्षा एक बड़ी चुनौती थी, मोदी जी के शासन में गरीबों को मुफ्त राशन मिला है, जनधन एकाउंट खुलवा कर बिचौलियों से आम आदमी को बचाया गया है।