Parsa Coal Block : परसा कोल ब्लॉक में कोयले की खुदाई पर रोक..

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग ने सरगुजा संभागायुक्त को पत्र लिखकर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र में आने वाले गांवों के ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर परसा कोल ब्लॉक से होने वाले कोयले की खुदाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

आयोग को सुरगुजा जिला के उदयपुर विकासखंड के ग्राम साल्ही, हरिहरपुर, फत्तेपुर और जिला सूरजपुर के ग्राम तारा, चारपारा, जर्नानपुर के रहवासियों ने परसाकोल ब्लॉक के विरोध में आवेदन दिए थे। आवेदकों का कहना था कि ग्राम पंचायतों द्वारा फर्जी ग्राम सभा कराकर पर्यावरण स्वीकृति हासिल की गई है और ग्रामीणों की सहमति के बिना कोयले की खुदाई की जा रही है।

आयोग ने आवेदकों की दलीलों को स्वीकार करते हुए सरगुजा संभागायुक्त को निर्देश दिया है कि ग्राम सभाओं की वैधता की जांच की जाए और यथास्थिति बनाए रखी जाए। आयोग ने निकट भविष्य में सरगुजा संभाग का दौरा करने और समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम बनाया है।

You May Also Like

More From Author