Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

ACC अडानी सीमेंट प्लांट में कोयले की हेराफेरी, 3 ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

भिलाई के ACC अडानी सीमेंट प्लांट में करोड़ों रुपए के कोयले की आपूर्ति मामले में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है, जो जी 11 ग्रेड के कोयले की जगह लो ग्रेड का कोयला सप्लाई कर रहे थे।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय के अनुसार, अडानी सीमेंट प्रबंधन ने 22 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि वे दीपका की खदान से जी 11 ग्रेड का कोयला मंगाते हैं, लेकिन हाल ही में लो ग्रेड का कोयला पहुंच रहा था। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि तीन ट्रक—CG 10 BS 8330, CG 11 AB 7704, और CG 04 LR 7645—जो एसीसी प्लांट पहुंचे थे, उनमें लोड कोयला बदलकर लो ग्रेड का कोयला पहुंचाया जा रहा था, जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

पुलिस की पूछताछ में ड्राइवरों ने स्वीकार किया कि वे जी 11 ग्रेड का कोयला लोड करके निकलते थे, लेकिन सरगांव एरिया में उनके मालिक, जगदीश साहू और कैलाश साहू, ट्रक को सरगांव के कोयला डिपो में ले जाने का निर्देश देते थे। वहां अच्छे ग्रेड के कोयले को बदलकर लो ग्रेड का कोयला लोड कर दिया जाता था। पुलिस ने तीनों ड्राइवरों—लव कुमार साहू, रूपेश कुमार साहू, और राजेन्द्र प्रजापति—को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक मालिकों की तलाश जारी है।

Exit mobile version