छत्तीसगढ़ में कोयला तस्करी का भंडाफोड़, बलरामपुर में ओवरलोड ट्रक जब्त

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अवैध कोयला परिवहन का बड़ा मामला सामने आया है। वाड्रफनगर राजस्व विभाग की टीम ने एक ओवरलोड ट्रक को जब्त किया, जिसमें अवैध रूप से कोयला भरा हुआ था। यह कार्रवाई देर रात की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के अनुसार, ट्रक (क्रमांक CG 15 AC 5093) मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर कोयला लेकर आ रहा था। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वाड्रफनगर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रक को रोका। वाड्रफनगर के नायब तहसीलदार मोइनुद्दीन खान ने बताया कि ट्रक चालक वैध दस्तावेज दिखाने में असफल रहा, और ट्रक में भरे कोयले की तौल कराने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लंबे समय से चल रहा है अवैध कोयला परिवहन का खेल

जानकारों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सरहदी इलाकों में अवैध कोयला परिवहन का सिलसिला लंबे समय से जारी है। कार्रवाई न होने से कोयला तस्करों के हौसले बुलंद हैं, जिससे खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

You May Also Like

More From Author