प्रेशर IED की चपेट में आकर कोबरा बटालियन का जवान घायल, इलाज के लिए हायर सेंटर रवाना
Khabar Mitan Editor
बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र में माओवादियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर कोबरा 206 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। विस्फोट में जवान को बहुत गंभीर चोंटे नहीं आयी है। हालांकि उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रवाना किया गया है। साथ ही जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है।