रायपुर। राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। एक ग्राहक को परोसी गई बिरयानी में काकरोज मिला, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस घटना के बाद होटल के मैनेजर की प्रतिक्रिया और भी चौंकाने वाली रही। उन्होंने इसे सामान्य बात बताते हुए सफाई दी कि ऐसा कभी-कभी हो सकता है। ग्राहक ने जब रेस्टोरेंट की स्वच्छता की जांच की, तो किचन में बासी मटन और चिकन पाए जाने की बात भी सामने आई। इसके अलावा, वहां रखी प्लेटों और कटोरियों में दाग-धब्बे नजर आए, जिससे साफ-सफाई पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
