Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 12 बच्चों की मौत! छत्तीसगढ़ में पूरी तरह बैन

रायपुर। देशभर में कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर दहशत का माहौल है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस सिरप के सेवन से 12 बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद मध्यप्रदेश और तमिलनाडु सरकारों ने इस सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसके नमूने जांच के लिए लैब में भेजे हैं।

जानकारी के अनुसार, इस सिरप का निर्माण तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा कंपनी द्वारा किया गया है। जांच में सिरप के सैंपल में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की अत्यधिक मात्रा पाई गई, जो बच्चों के लिए घातक साबित हुई।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि श्रीसन फार्मा की इस सिरप की राज्य में किसी भी फार्मेसी या वितरक को सप्लाई नहीं की गई है। बावजूद इसके, लोगों में भ्रम और दहशत न फैले, इसके लिए राज्य सरकार इस सिरप को छत्तीसगढ़ में भी प्रतिबंधित करने की तैयारी कर रही है।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी और औषधि नियंत्रण विभाग बाजार में कड़ी निगरानी रखे हुए हैं ताकि इस सिरप की बिक्री किसी भी रूप में न हो सके।

छत्तीसगढ़ के दवा कारोबारी अश्वनी विग ने बताया कि राज्य में ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप की कोई सप्लाई या गोदाम मौजूद नहीं है, फिर भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुई घटनाओं के बाद यहां के लोग भयभीत हैं।

Exit mobile version