मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बदजुबान और लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने देवास की महिला तहसीलदार अंजली गुप्ता को किसानों से अभद्र भाषा में बात करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
देवास जिले के सोनकच्छ के निकट कुमारिया राव गांव में खड़ी फसल के बीच खेतों में बिजली के खंभे लगाने को लेकर किसान और तहसीलदार अंजली गुप्ता आमने-सामने हो गए। इस दौरान किसान के बेटे ने अंग्रेजी में कह दिया- ‘यू आर रिस्पॉन्सिबल.’
ये सुनते ही तहसीलदार मैडम भड़क उठीं और बोलने लगीं, ‘चूजे है ये.. अंडे से निकले नहीं, बड़ी बड़ी मरने मारने की बात करते है’ कहकर अपमानित करने लगी
जैसे ही उनका ये वीडियो वायरल हुआ रात होते होते सीएम डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अंजली गुप्ता को जिला मुख्यालय के निर्वाचन कार्यालय में अटैच कर दिया
इससे पहले, सीएम मोहन यादव शाजापुर के कलेक्टर किशोर कन्याल को ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने के लिए हटा दिया था। गुना बस हादसे के बाद भी उन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए अपनी सख्ती का परिचय दिया था।