Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

MP का रंगबाज सब इंस्पेक्टर ! बोला- रात को मेरे कमरे में आओ…

मध्यप्रदेश पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की रंगीन मिजाजी ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। इंस्पेक्टर साहब अब जांच के घेरे में आ गए हैं। उन पर आरोप है कि वे महिलाओं को रात में अपने कमरे में आने का दबाव बनाते थे। इस गंभीर आरोप के बाद माननीय पर जांच बैठ गई है।

यह घटना मुरैना थाने की है। यहां सब इंस्पेक्टर रमन भील तैनात थे। पीडित महिला का कहना है कि सब इंस्पेक्टर ने उसे एक मामले में कार्रवाई करने के नाम पर रात में अपने कमरे में आने के लिए कहा था। जब उसने मना कर दिया तो उसे धमकी दी गई।

पीडित महिला ने सब इंस्पेक्टर की रंगीन मिजाजी का खुलासा करते हुए उनके साथ हुई पूरी बातचीत को फोन में रिकार्ड कर लिया और पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर दी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version