अंबिकापुर। बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस की आमसभा “वोट चोर, गद्दी छोड़” के दौरान मंच पर माइक छीनने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। इस मामले पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का ज्ञान नहीं होता।
अमरजीत भगत ने कहा – “जानबूझकर कोई ऐसा नहीं करता। छत्तीसगढ़ में जो भी मेहमान आता है, उसका सम्मान किया जाता है। छोटी-मोटी बातें दरकिनार कर दी जाती हैं। अगर भाजपा इसे सचमुच मेरा अपमान मानती है, तो उन्हें माला पहनाकर मेरा सम्मान करना चाहिए।”
वहीं, कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सभा में उमड़ी भीड़ से भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंच पर ऐसा कुछ नहीं हुआ था जैसा पेश किया जा रहा है। जांगिड़ ने कहा – “अमरजीत भगत हमारे वरिष्ठ नेता हैं और उनका अपमान कांग्रेस में कोई नहीं कर सकता।”