कांग्रेस-भाजपा के पार्षदों ने मिलकर खोला मोर्चा, हाईटेक सुलभ निर्माण के विरोध में किया चक्काजाम

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नगर निगम आयुक्त के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन शहर के रानीसागर में प्रस्तावित 28 लाख रुपये लागत की हाईटेक सुलभ शौचालय के खिलाफ किया गया। पार्षदों ने इस मुद्दे को लेकर चक्काजाम किया, जिसके परिणामस्वरूप फुर्सत पल चौक से स्टेडियम चौक और महामाया चौक तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने निगम कमिश्नर के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। नगर निगम के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे।

स्थानीय समस्याओं और विरोध के कारण

पार्षदों और स्थानीय लोगों का कहना है कि चौपाटी के अंदर प्रस्तावित सुलभ शौचालय से स्थानीय लोगों को असुविधा होगी। कांग्रेस के पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि जिस स्थल पर भूमि पूजन हुआ था, वहां शौचालय का निर्माण नहीं हो रहा, बल्कि दूसरी जगह पर इसे बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौपाटी में स्थानीय लोग घूमने आते हैं, और वहां शौचालय बनाने से उनकी सुविधाओं पर असर पड़ेगा।

भाजपा के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि चौपाटी में बच्चों और आम लोगों के खेलने और दौड़ने की जगह पर ओपन जिम के सामान को हटा कर शौचालय बनाया जा रहा है, जिसे वे विरोध करते हैं। किशुन यदु ने यह भी आरोप लगाया कि सुलभ शौचालय के लिए भूमि पूजन फिश एक्यूवेरियम के पास किया गया था, लेकिन निर्माण दूसरी जगह पर हो रहा है।

नगर निगम आयुक्त की प्रतिक्रिया और स्थानीय जनता की चिंता

भाजपा पार्षद किशुन यदु ने बताया कि निगम कमिश्नर ने विरोध प्रदर्शन के प्रति कहा है, “जो करना है कर लो।” इस प्रतिक्रिया के बाद पार्षदों ने चक्काजाम किया और विरोध प्रदर्शन को और तेज कर दिया। प्रदर्शन के दौरान अज्ञात उपद्रवियों ने चौपाटी के अंदर बन रहे सुलभ शौचालय के बाउंड्री वॉल में तोड़-फोड़ की।

स्थानीय जनता का कहना है कि ओपन जिम को तोड़कर हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण गलत है। उनका सुझाव है कि नगर निगम को अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के पास शौचालय बनाना चाहिए, जिससे अधिक लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि चौपाटी में खेलने और टहलने जाने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

नगर निगम का पक्ष

नगर के मुख्य अभियंता यूके रामटेके ने बताया कि नगर निगम 28 लाख रुपये की लागत से हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण करवा रही है, जिससे चौपाटी में आने वाले लोगों को सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन जिस जगह पर किया गया था, शौचालय वहीं पर बनाया जा रहा है, हालांकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author