Raipur : आज शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राजधानी के सभी 10 जोन मुख्यालयों पर नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को लेकर घेराव किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
ज्ञापन में प्रमुख मांगों में आवास सर्वे से जुड़े सवाल, जैसे धरसा, अस्थाई पट्टा, नहरपार और तालाबपार क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा या नहीं, शामिल थे। इसके अलावा, गरीब और मध्यम वर्ग पर टैक्स का गलत दबाव, गौठान और गोबर खरीदी बंद होने से गायों की मौत, भाजपा नेताओं द्वारा अवैध निर्माण और प्लाटिंग को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया।
कांग्रेस ने पार्षद निधि की लंबित राशि, भूमिपूजन के बाद अधूरे पड़े काम, ठेकों में गड़बड़ी, और भाजपा नेताओं की अनुचित हस्तक्षेप की निंदा की। साथ ही, बढ़ते अवैध निर्माणों पर नियंत्रण न कर पाने पर भी सवाल उठाए गए। कांग्रेस पार्टी ने इन सभी मुद्दों को लेकर जोन मुख्यालयों में ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया।