महासमुंद। जिले के बागबाहरा थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई। बताया गया कि अंकित अपने 32 बोर पिस्टल का शस्त्र लाइसेंस समाप्त होने के चलते हथियार जमा करने थाने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पिस्टल से जमीन पर गोली चल गई।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट के आधार पर अंकित बागबाहरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एसपी आशुतोष सिंह ने जानकारी दी कि लाइसेंस की मियाद खत्म होने पर कांग्रेस नेता को नोटिस जारी किया गया था। वे पिस्टल जमा करने आए थे, तभी फायरिंग की घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।