कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों की पूजा कर जताया विरोध

तखतपुर। क्षेत्र में बदहाल सड़कों, बिजली कटौती और पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस धरने का सबसे अलग और अनोखा दृश्य तब देखने को मिला जब कांग्रेस नेता आशीष सिंह ने सड़क पर बने गड्ढों की बाकायदा पूजा की और राहगीरों की सलामती की कामना की। पूजा के बाद उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द ही इन गड्ढों से जनता को राहत मिले।

प्रदर्शन तखतपुर-बरेला मार्ग पर स्थित मनियारी पुल के पास हुआ, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे। उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आशीष सिंह ने कहा कि तखतपुर की जनता के साथ बड़ा धोखा हुआ है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इतने डर का माहौल बना चुके हैं कि लोग खुलकर विरोध तक नहीं कर पा रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि व्हाट्सएप ग्रुपों में शासन की आलोचना भर करने पर लोगों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। यहां तक कि इस धरना प्रदर्शन को लेकर भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाया गया, लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

आशीष सिंह ने बताया कि तखतपुर में मनियारी पुल से लेकर बेलसरी तक की सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। स्कूली बच्चों को कीचड़ भरी सड़कों से गुजरते समय अपने जूते-मोजे हाथ में लेकर चलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो महीने पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मनियारी पुल की दुर्दशा पर संज्ञान लेते हुए तत्काल मरम्मत के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार ने केवल औपचारिकता निभाई और कुछ खास सुधार नहीं किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि तखतपुर में अब ऐसी स्थिति बन चुकी है कि आम लोग न तो अपने जनप्रतिनिधियों से मिल सकते हैं और न ही समस्याओं पर आवाज उठा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author