बिलासपुर। तिफरा इलाके में शुक्रवार को नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के दो नेताओं के बीच तीखी झड़प हो गई। यह घटना नया बस स्टैंड के सामने स्थित जायसवाल कॉलोनी में हुई, जहां सड़क पर अवैध कब्जा हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर रोड पर स्थित मंडपम शादी भवन के पास कांग्रेस नेता शैलेन्द्र जायसवाल की जायसवाल कॉलोनी है। आरोप है कि कॉलोनी संचालक ने बांस और बल्ली लगाकर सड़क पर अवैध कब्जा कर लिया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई का विरोध करते हुए शैलेन्द्र जायसवाल और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही धक्कामुक्की और झूमाझटकी में बदल गई। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद निगम टीम ने कब्जा हटाने की प्रक्रिया पूरी की।