कांग्रेस नेता के भतीजे ने गोली मारकर की आत्महत्या, नीट की तैयारी कर रहा था युवक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां कांग्रेस नेता अजय सिंह के 20 वर्षीय भतीजे संस्कार सिंह ने अपने ही घर में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संस्कार, बिलासपुर के प्रसिद्ध बिल्डर चित्रसेन सिंह का बेटा था और भोपाल में रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। संस्कार ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक गर्दन से सटाकर गोली चला दी। गोली जबड़े को चीरते हुए निकल गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिवार के लोग कमरे तक पहुंचे। दरवाजा खोलने पर देखा कि संस्कार खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था।

डिप्रेशन की आशंका

परिजनों का कहना है कि संस्कार पिछले दो साल से नीट की तैयारी कर रहा था और कई बार चयन न होने के कारण परेशान रहता था। रविवार रात उसने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्रिकेट टीम को दी गई बधाई वाली पोस्ट भी शेयर की थी। सोमवार को उसे भोपाल कोचिंग के लिए निकलना था, लेकिन उससे पहले ही यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस को आशंका है कि डिप्रेशन ही इस आत्महत्या की वजह हो सकता है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने जांच की। बंदूक को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

परिवार में मातम

संस्कार सिंह के अचानक उठाए इस कदम से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। कांग्रेस नेता अजय सिंह के घर पर पुलिस बल तैनात है। फिलहाल आत्महत्या की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

You May Also Like

More From Author