नई दिल्ली: Congress Menifesto Committee: विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस ने इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली हैं। कांग्रेस घोषणापत्र समिति की पहली बैठक देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने घोषणापत्र समिति के संयोजक प्रदेश के पूर्व उपमुख्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली पहुँच चुके हैं।
शाम 4 बजे AICC मुख्यालय में होगी बैठक:
Congress Menifesto Committee: बताया जा रहा है कि यह बैठक शाम 4 बजे AICC मुख्यालय में होगी होगी जिसमें सभी नेता आपसी विचार विमर्श के साथ पार्टी के आगे की रणनीति तय करेंगे। वे उन विषयों के बारे में भी विस्तार से बताएंगे जो उनके घोषणापत्र में होने चाहिए। पार्टी का एजेंडा पूरी तरह से आम आदमी की जरूरत, राहत और चिंताओं पर केंद्रित होगा क्योंकि उसका मानना है कि सभी सामाजिक वर्गों की महिलाएं और युवा वर्तमान केंद्र सरकार से परेशान हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र में बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से राहत का जोरदार जिक्र होगा।