बिलासपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र पर कांग्रेस की आपत्ति, निर्वाचन आयोग ने मांगे दस्तावेज

बिलासपुर। नगर निगम चुनाव में भाजपा की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। निर्वाचन आयोग ने इस आपत्ति को स्वीकार करते हुए पूजा विधानी को आज शाम पांच बजे तक संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध है और प्रशासन इस मामले में पक्षपात कर रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा विधानी ने कहा कि उनका जाति प्रमाण पत्र 1995 में बना था, जिसे एसडीएम की मंजूरी प्राप्त है। उन्होंने खुद को उड़िया-तेलुगु समुदाय का बताते हुए कांग्रेस के आरोपों को निराधार करार दिया।

पूजा विधानी ने कहा कि कांग्रेस घबराहट में इस तरह के हथकंडे अपना रही है और जनता के मुद्दों से भटक रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस ने मुझे और मेरे पति अशोक विधानी को हीरो-हीरोइन बना दिया है।”

अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि पूजा विधानी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर पाती हैं या नहीं, और आगे इस मामले में क्या रुख अपनाया जाता है।

You May Also Like

More From Author