रायपुर। सुकमा और कोंटा के राजीव भवन निर्माण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में आक्रोश है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी 15 साल की काली कमाई से कार्यालयों का निर्माण कराया है।
ईडी को 200 करोड़ की बीजेपी बिल्डिंग की भी जांच करनी चाहिए: बैज
मीडिया से चर्चा के दौरान दीपक बैज ने ईडी पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या सेंट्रल एजेंसी 200 करोड़ रुपये की लागत से बने भाजपा कार्यालय का भी हिसाब लेगी? उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार विपक्षी पार्टी के कार्यालय निर्माण को लेकर इस तरह की जांच हो रही है।
“हमारे पास हर पैसे का हिसाब”
बैज ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का कार्यालय कार्यकर्ताओं के सहयोग और छेर-छेरा पुन्नी के दान से बना है, और उनके पास हर पैसे का पूरा हिसाब है, जिसे वे देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ईडी भाजपा से भी 5-स्टार होटल जैसे बने उनके मुख्यालय का हिसाब मांगेगी।
भाजपा के इशारे पर काम कर रही सेंट्रल एजेंसी?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ईडी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई विपक्ष को दबाने की साजिश का हिस्सा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेंगे लेकिन भाजपा के दोगलेपन को भी उजागर करेंगे।