रायपुर। कांग्रेस पार्टी 9 मई को छत्तीसगढ़ भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी, जो देश के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित होगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर यह आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा। राजधानी रायपुर में यह यात्रा पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जाएगी।
सुबह 10 बजे से राजीव भवन से शुरू होगी यात्रा
दीपक बैज ने बताया कि रायपुर में यह तिरंगा यात्रा सुबह 10 से 11 बजे तक निकाली जाएगी। राजीव भवन से शुरू होकर लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
देश के वीर जवानों को समर्पित होगी यात्रा
पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा कि यह यात्रा देश के जांबाज़ सैनिकों को नमन करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। कांग्रेस पार्टी इस आयोजन के ज़रिए उनके मनोबल को और मजबूती देना चाहती है।
सभी जिलों में भी होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि यह तिरंगा यात्रा केवल रायपुर में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में भी निकाली जाएगी। सभी जिला अध्यक्षों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकों का दौर भी पूरा हो चुका है।