रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाने की कवायद तेज कर दी है। राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत कर रहे हैं। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए हैं।
सत्र में कांग्रेस दिखाएगी आक्रामक तेवर
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में 14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस किन मुद्दों को सदन में उठाएगी, इस पर विस्तार से चर्चा हो रही है। स्थगन प्रस्ताव, जनहित के मुद्दे, और विपक्ष की भूमिका को लेकर विधायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस सत्र में सरकार को बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था, किसानों की समस्याओं, शराब घोटाले और भ्रष्टाचार जैसे विषयों पर घेरने की तैयारी में है।
पांच दिन चलेगा सत्र, विपक्ष-सरकार आमने-सामने
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें निर्धारित की गई हैं। सत्र के दौरान जहां विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति पर काम कर रहा है, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि विपक्ष की आवाज़ सत्र के दौरान पूरी मजबूती से गूंजे और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाए।
बैठक में इन नेताओं की रही मौजूदगी
इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ विधायक धरमजीत सिंह, कवासी लखमा, मोहन मरकाम, रुद्र गुरु, दुर्गेश पटेल, विकास उपाध्याय समेत तमाम कांग्रेस विधायक उपस्थित रहे। बैठक में सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति, समन्वय और मीडिया को दिए जाने वाले बयानों की दिशा भी तय की जा रही है।