सारंगढ़। बरमकेला ब्लॉक में यूरिया खाद की कमी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर एक दिवसीय चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बरमकेला और आसपास के थानों की पुलिस मौजूद रही। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है। “किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद” और “भाजपा हटाओ, किसान बचाओ” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा, “मुख्यमंत्री सारंगढ़ आए, लेकिन बरमकेला के लिए एक भी विकास कार्य की घोषणा नहीं की। ओपी चौधरी रायगढ़ और सरिया में करोड़ों की सौगात दे रहे हैं, लेकिन बरमकेला की अनदेखी कर रहे हैं। वे केवल रायगढ़ के मंत्री नहीं, पूरे प्रदेश के वित्त मंत्री हैं। बरमकेला को सौगात न देना सीधा भेदभाव है और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”