रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस की 22 जुलाई को हुई आर्थिक नाकेबंदी के दौरान प्रदेश कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सुशील आनंद शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुए विवाद ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, और अब भाजपा की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने इसे लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
राधिका खेड़ा, जो पहले कांग्रेस में थीं, अब भाजपा की प्रवक्ता बन चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस इस विवाद पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि “सुशील आनंद शुक्ला के पास कांग्रेस नेताओं की कोई फाइल, वीडियो या फोटो है, जिससे पूरी पार्टी बंधक बन गई है।”
विवाद का वीडियो वायरल
दरअसल, कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के दौरान रायपुर में प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। दोनों नेताओं की तू-तू, मैं-मैं कांग्रेस की एकजुटता पर सवाल उठाती नजर आई।
राधिका खेड़ा ने दो साल पुराने अपने मामले को जोड़ा
राधिका खेड़ा ने इस मौके पर एक और वीडियो साझा किया जो 30 अप्रैल 2024 की एक घटना से जुड़ा है, जब वे कांग्रेस में थीं। वह वीडियो कांग्रेस मुख्यालय का बताया जा रहा है, जहां उनके साथ कथित दुर्व्यवहार हुआ था। उन्होंने कहा:
“यह वहीं भूपेश की पाठशाला का होनहार विद्यार्थी है – वही ऊंगली, वही रवैया, वही गाली। फर्क सिर्फ इतना है कि उस दिन मैं थी, आज गिरीश दुबे हैं। कल कोई और होगा।”
कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप
राधिका खेड़ा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेताओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस के भीतर अपने साथ हुई अभद्रता के खिलाफ आवाज उठाई थी, तब न तो पार्टी ने समर्थन किया, न ही कोई कार्रवाई की।
“दीपक बैज ने मंच से कहा कि मेरा चरित्र हनन करो, लेकिन सीसीटीवी फुटेज तक सार्वजनिक नहीं किया गया। बस मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की मुहिम चलाई गई।”
उन्होंने यह भी कहा कि “जो कल मेरे साथ हुआ, वही आज गिरीश दुबे के साथ हो रहा है और कल किसी और के साथ होगा। कांग्रेस नेतृत्व में न तब रीढ़ की हड्डी थी, न आज है।”
भाजपा प्रवक्ता का तंज – “भविष्य का राष्ट्रीय अध्यक्ष?”
राधिका खेड़ा ने सुशील आनंद शुक्ला की पार्टी में बढ़ती पकड़ पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने तंज करते हुए कहा:
“कल जिला अध्यक्ष से झगड़ा कर रहे हैं, आने वाले समय में शायद यही प्रदेश अध्यक्ष, एआईसीसी प्रभारी या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएं।”
सवाल – कांग्रेस चुप क्यों?
राधिका खेड़ा ने एक बार फिर सवाल उठाया कि कांग्रेस इस मामले में चुप क्यों है? उन्होंने कहा:
“आखिर ऐसी कौन सी फाइल, वीडियो या फोटो है सुशील आनंद शुक्ला के पास, जो कांग्रेस को पूरी तरह बंधक बनाए हुए है?”