Sachin Pilot in Raipur: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वे रायपुर पहुँच गए हैं. रायपुर एअरपोर्ट में पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें, सचिन पायलट जिला अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे. प्रदेश प्रभारी बनाने के बाद पायलट का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है। यही वजह है कि पार्टी की ओर इसे बेहद खास बनाने की तैयारी है। एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर पायलट का स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक करेंगे.
सचिन पायलट का बयान:
रायपुर पहुंचने पर कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, सभी वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. BJP ने जो वादे किए उसे पूरा करने मजबूर कर देंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत बड़ी प्राथमिकता होगी . राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी बैठक में चर्चा करेंगे.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता कांग्रेस ने ठुकराया इस मामले में भी सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि BJP के पास धर्म से अलग कोई मुद्दा नहीं है. धर्म किसी भी व्यक्ति का निजी विषय है. किसी को कब मंदिर जाना है, यह उसे तय करना है. BJP सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम करती है.