संगठन सृजन अभियान के तहत शहीद पंकज विक्रम वार्ड की बैठक संपन्न, मंडल-सेंटर कमेटी गठन पर चर्चा

रायपुर: संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत शहीद पंकज विक्रम वार्ड में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल-सेंटर कमेटी के गठन एवं वार्ड में कांग्रेस को और अधिक सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। यह बैठक महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला के निवास पर संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहीद पंकज विक्रम ब्लॉक के अध्यक्ष सुमित दास महंत ने की। कार्यक्रम में रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे और ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी मनोज कंदोई गरिमामयी उपस्थिति में शामिल हुए।

बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए नए चेहरों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और मजबूत नेटवर्क खड़ा करने की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्रीनिवास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव ग्वालानी, पूर्व पार्षद देवेंद्र यादव, विवेक अग्रवाल, प्रवाह नासरे, उमेश गुप्ता, राज देवांगन, अभिनय दुबे, माधव छुरा, योगेश तिवारी, रवि ग्वालानी, दासाराम नेताम, पुष्पराज बैद, अभिषेक पांडे, अविरल त्रिपाठी, सतीश कटियार, संतोष वाघमारे, झूमुक लाल निषाद सहित अनेक ब्लॉक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author